Lok Sabha Elections : हाथी बन रहे चुनाव में बाधक ,मतदाताओं ने वोटिंग में सहयोग हेतु शासन से मांगी मदद
Lok Sabha Elections : जशपुर जिले के ग्रामीणों ने हाथियों से बचने और सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव आयोग और सरकार से मदद मांगी है।
Lok Sabha Elections रायपुर। निर्वाचन आयोग मतदाताओं से लगातार आव्हान कर रहा है कि वे अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व पर अपना योगदान दें। ततसंबंध में आयोग लगातार प्रचार-प्रसार अभियान चलाए है। पर जशपुर जिले के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन यानी निर्वाचन आयोग से प्रत्यक्ष रूप से गुजारिश की है कि मतदान केंद्र तक आने-जाने उन्हें (ग्रामीण) सुरक्षित रास्ता दिलाए। वजह गजराज हाथियों के झुंड इन दिनों जशपुर के आसपास की दर्जनों गांव में भूख- प्यास मिटाने भ्रमण पर है, जिनसे सामना होने की स्थिति में मारे जाने(कुचल देने) का भय ग्रामीण मतदाताओं को लगातार सता रहा है। पर आवाजही सुनिश्चित और सुरक्षित चाहते हैं।
ग्रामीणों ने मतदान के लिए चुनाव आयोग से मदद मांगी
जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव तीनों विधानसभा क्षेत्र वास्तव में हाथी प्रभावित हैं। यहां पर आयोग ने बाकायदा मतदान केंद्र बना रखें है। बताया जा रहा है कि करीब 15 गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। जहां चारा-पानी हेतु हाथियों के दल घुसकर उत्पाद जमकर मचाते हैं। घरों को तोड़ देते हैं, फसलों को खा जाते हैं यहां तक कि स्टोर करके रखें गेहूं, चांवल, धान आदि वनोपज को खा जाते हैं।
यह क्षेत्र हाथियों से अधिक प्रभावित है
खासकर सेमरताल, सगनौर,सिकिरमा, जमुना, लावाकेरा, ऊपरकछार, जुटाईबंध आदि गांव ज्यादा प्रभावित है। हाथी मित्र दल रोज रतजगा कर रहे हैं। खुद गश्त करते हैं। इसी वजह से ग्रामीणों ने सहयोग की गुहार लगाई। उधर वन विभाग एसडीओ आकांक्षा लकड़ा का कहना है कि स्टाफ की टीमें बनाई जाएगी। जो रायगढ़, जशपुर जिले के तमाम हाथी प्रभावित गांवों में मुनादी करेगी। गश्ती दल भ्रमण (दौरा) करेंगे। हथियों के लोकेशन पर समय रहते सूचना ग्रामीणों को देंगे। जहां हथियों का मूवमेंट होगा वहां संबंधितजनों ग्रामीणों को लोकेशन पहले बता देंगे।