ग्रामीणों ने बीजेपी मंत्री का रोका रास्ता, अखिलेश ने कसा तंज, कही ये बातें …..
उत्तर प्रदेश। बरेली में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के काफिले को रोकने ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को खड़ा कर दिया। अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि “यूपी में अब बीजेपी के नेताओं का ‘रास्ता रोको स्वागत’ पशुओं से किया जा रहा है।”
सपा अध्यक्ष ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यूपी में अब बीजेपी के नेताओं का विशेष ‘रास्ता रोको स्वागत’ अन्ना पशुओं से किया जा रहा है. आखिर जनता की तकलीफ मंत्री जी को भी तो पता चले। चौपहियों के लिए चौपाये, ये है जनता का जवाब.” अखिलेश यादव इससे पहले भी आवारा पशुओं के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।
अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में भी आवारा पशुओं के मुद्दे को उठाया था, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम ‘सांड सफारी’ ही बना लें।
अखिलेश यादव ने विधानसभा में भी उठाया था मुद्दा
हाल ही में अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में आवारा पशुओं के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम ‘सांड सफारी’ ही बना लें। लायन सफारी को ठीक नहीं कर पाए आप इस पर काम क्यों नहीं कर रहे हैं। क्या आपके पास बजट की कमी है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई जिला नहीं बचा, जहां पर सांड से किसी की जान न गई होगी। संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, हसनपुर और कितने नाम बताऊं आपको, जहां सांड के हमले से जान न गई हो।