Vikrant Messy: विवादित कमेंट पर 12th fail स्टार पर भड़के लोग, मांगी माफ़ी

Vikrant Messy: विक्रांत मेस्सी ने राम सीता के कार्टून फोटो पर व्यंग्य किया था जिसके बाद अब विक्रांत ने उस बात पर माफ़ी मांगी है। जिसके बाद से लोगों ने भड़कना शुरू कर दिया है।
विक्रांत मैसी को दर्शकों की सराहना के बाद अब उनके गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। अभिनेता की साल 2018 की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने श्री राम और सीता को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था। जिसके बाद 12th Fail स्टार विक्रांत मेस्सी एक बार फिर काफी चर्चे में हैं। इस बार लोग उनपर काफी भड़क रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल मामला 6 साल पहले का है जब विक्रांत ने एक रेप मामले में भगवान राम सीता की फोटो के साथ एक व्यंग व्यक्त किया था जिसपर आज 6 साल बाद उन्होंने माफ़ी मांगी है। इसी बात पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और उनपर भड़क भी रहे हैं। हालाँकि उन्होंने व्यंग्य वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है ,और बाद में उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी , लेकिन माफी मांगने से कुछ घंटे पहले मुंबई के एक वकील के साथ अभिनेता की बातचीत के स्क्रीनशॉट अब इंटरनेट पर सामने आए हैं।
विक्रांत ने 20 फरवरी को नए ट्वीट में कहा, ‘मैं अत्यंत विनम्रता के साथ उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें ठेस पहुंची है, जैसा कि आप सभी अब तक जानते हैं, कि मैं सभी आस्थाओं, विश्वासों और धर्मों का यथासंभव सर्वोच्च सम्मान करता हूं। हम सभी समय के साथ बड़े होते हैं और अपनी गलतियों पर विचार करते हैं।’