Thu. Jul 3rd, 2025

Vikramaditya Singh Resigns: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, रोते हुए सीएम सुक्खू पर लगाए आरोप

Vikramaditya Singh Resigns: हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने रोते हुए सीएम सुक्खू पर भी आरोप लगाए हैं।

Raipur हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी ही सरकार से नाराज़ चल रहे थे। मंत्री ने बुधवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी ही सरकार हमला बोला और पद से इस्तीफा का ऐलान कर दिया। विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम की कार्यप्रणाली से कई विधायक नाराज थे और अब हालात सही नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘हमने पार्टी का हमेशा साथ दिया है। मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है। मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।’

लगाए ये आरोप…
मुझे दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है, जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई। सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी। मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला नहीं।

कहा-विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई…
विक्रमादित्य सिंह ने कहा,’विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं। लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।’

भावुक हुए विक्रमादित्य…
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह भावुक हो गए और रोते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी की मूर्ति लगाने के 2 गज जमीन मिली नहीं। विक्रमादित्य सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि भविष्य पर फैसला अपने लोगों से बातचीत करके लिया जाएगा।

About The Author