Wed. Jul 2nd, 2025

मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार घूस लेते सीओ की गिरफ्तारी

बिहार। मुजफ्फरपुर में पटना निगरानी विभाग की टीम ने कुढ़नी अंचल के सर्कल ऑफिसर पंकज कुमार को 40 हजार रुपए घूस लेते उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है। निगरानी विभाग की टीम ने ऑफिसर के आवास पर घूस लेने के दौरान कार्रवाही की है।

मामले में अधिकारी लगातार जांच में जुटे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मची हुई है। सीओ पंकज कुमार ने कुढ़नी के मनकौली निवासी मिथिलेश कुमार यादव से सौदा तय किया था। निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने के नाम पर ये पैसे मांगे गए थे।

कुढ़नी से हुई सीओ की गिरफ्तारी

बताया जाता है कि पैसे मांगे जाने के बाद मिथिलेश कुमार यादव ने निगरानी में इस संबंध में शिकायत की थी। टीम ने जब जांच की तो मामला सही पाया गया। सत्यापन के क्रम में पाया गया कि 40 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस अधिकारी संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई तो पंकज कुमार को 40 हजार रुपये घूस लेते कुढ़नी अंचल कार्यालय से पकड़ा गया।

 

About The Author