CM हाउस से Swati Maliwal के साथ मारपीट वाला वीडियो गायब, हुई सबूतों से छेड़छाड़

Swati Maliwal Case : पुलिस का कहना है कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह फोन का पासवर्ड नहीं पता रहा है।

नई दिल्ल (Swati Maliwal Assault Case)। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में अब आम आदमी पार्टी ने राजनीति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलान के बाद आज पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली में भाजपा मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे।

केजरीवाल का आरोप है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। यही कारण है कि एक-एक कर पार्टी के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आप के सभी बड़े नेता भाजपा कार्यालय जाएं, जिन्हें गिरफ्तार करना कर ले।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया- हुई सबूतों से छेड़छाड़
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के घर से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के समय वाला सीसीटीवी फुटेज गायब है। जांच के लिए पुलिस डीवीआर अपने साथ लाई थी, लेकिन जब इसे खोला गया तो मारपीट के समय वाला हिस्सा ब्लैंक मिला। इसके साथ ही पुलिस ने आशंका जताई है कि सीएम हाउस में सबूतों के साथ छेड़खानी की गई है।

बिभव कुमार से पूछताछ जारी, जांच के लिए भेजा मोबाइल
इस बीच, गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस बिभव कुमार से लगातार पूछताछ कर रही है। उसका फोन भी जांच के लिए भेजा गया है। दिल्ली पुलिस आज बिभव कुमार को लेकर सीएम आवास आएगी और 13 मई को हुए घटनाक्रम के बारे में जांच करेगी।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा बिभव
पुलिस का कहना है कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह फोन का पासवर्ड नहीं पता रहा है। आरोप है कि बिभव ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट कर लिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews