Wed. Jul 2nd, 2025

Chhattisgarh Crime News: ठेकेदार से 7 लाख की उठाईगिरी, रुपयों से भरा बैग ले उड़े बाइक सवार

Chhattisgarh Crime News:

Chhattisgarh Crime News: तिल्दा-नेवरा परिक्षेत्र में एक ठेकेदार से 7 लाख रुपए की लूट गुरुवार शाम गांव के पास की गई। बाइक सवार दोनों लुटेरों का फिलहाल सुराग नहीं मिला।

Chhattisgarh Crime News रायपुर। तिल्दा-नेवरा परिक्षेत्र में एक ठेकेदार से 7 लाख रुपए की लूट गुरुवार शाम गांव के पास की गई। बाइक सवार दोनों लुटेरों का फिलहाल सुराग नहीं मिला।

तिल्दा -नेवरा पुलिस के अनुसार 20 जून को अपरान्ह ग्राम कुंदरू निवासी राधेश्याम साहू (44) बैंक से पैसे निकालकर बाइक से घर लौट रहा था। ठेकेदार लेबर पेमेंट हेतु रुपया बैंक ऑफ़ बड़ौदा तिल्दा-नेवरा से निकला था। राधेश्याम 7 लाख लेकर वह बैंक से बाहर आया और बैग में रकम रखा था। फिर तिल्दा स्थित मोहन ट्रेडर्स में उसने कुछ सामान खरीद जिसे बाइक के पीछे बांध दिया। शाम 5:45 बजे वह रकम वाला बैग को बाइक के हैंडिल में लटकाकर अपने गांव कुंदरू जाने निकला। जब वह तिल्दा ओवरब्रिज के दाहिने साइड रोड से जा रहा था तब और अंडरब्रिज प्रवेश द्वार से पहले लघुशंका के लिए गया। लौटने पर उसने देखा कि उसकी बाइक के पास एक अन्य बाइक में सवार दो युवक खड़े हैं। और तेजी से उसका रुपया बैग हैंडिल से उतार लेकर बाइक से फरार हो गए।

उसने दोनों लुटरों का काफी दूर तक पीछा किया हो-हल्ला भी मचाया। पर लुटेरे भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया है कि लुटेरे द्वारा लेकर भागा बैग घटना स्थल से थोड़ी दूर सड़क पर खाली पड़ा मिला। हालांकि उसमें चेकबुक सुरक्षित मिली। पर रकम गयाब थी। पीड़ित को एक ग्रामीण ने चेकबुक पर लिखे मोबाइल नंबर आधार पर फोन करके बैग मिलने की बात बताई। उसने राधेश्याम को बताया कि दो युवकों का बैग उसने गिरते देखा तो उन्हें आवाज भी दिया पर वे लोग रुके नहीं। पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने रकम कालने के बाद बैग को फेंक दिया होगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author