छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : मतदान को सुचारु बनाए रखने, राज्य की सीमा क्षेत्रों में चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच-पड़ताल तेज ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : शुक्रवार यानी आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान के पूर्व, राज्य की सभी सीमा क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की दिन-रात जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : गौरतलब हो कि राज्य की सीमा ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश से लगी हुई है। चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने सामग्री लाने वाले या संदिग्ध चीजें लाने वाले वाहनों की धरपकड़ करने राज्य से लगे उपरोक्त सीमाओं में चेक पोस्ट लगाकर केंद्रीय फोर्स, पुलिस, अबकारी विभाग, जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं।
जवान आने वाली समस्त वाहनों पर कड़ी नजर रखें हुए हैं। 150 से ज्यादा चेक पोस्ट पर उक्त जवान, विभागों के दल जांच कर रहे हैं। पूछताछ एवं वैध कागजात, लाइसेंस आदि देख रहे हैं। जिसमें माल आ रहा है। उसकी रसीद, कहां जा रहा है। किसने भेजा है। आदि पूछताछ की जा रही है। थोड़ा भी संदिग्ध लगने पर गाड़ी रोक, जप्ती की जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश है कि बाहर से आने वाले चार पहिया, माल वाहक, दुपहिया आदि वाहनों की सुक्ष्म जांच बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दें। दरअसल आशंका व्यक्त की जा रही है। कि मतदाता को प्रभावित करने, बांटने वास्ते विभिन्न प्रकार के समान मांगए जा रहे हैं।
(लेखक डॉ. विजय )