Wed. Sep 17th, 2025

Raipur Crime News : अंबेडकर अस्पताल परिसर में फिर सक्रिय हुए वाहन चोर, एक दुपहिया वाहन पार

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : अंबेडकर अस्पताल परिसर में वाहन चोरी की पिछले कुछ माह से लगातार घटना हो रही है

Raipur Crime News : अंबेडकर अस्पताल परिसर में वाहन चोरी की पिछले कुछ माह से लगातार घटना हो रही है। Raipur Crime News 2 दिन पूर्व एक जूनियर डॉक्टर की वाहन चोरों ने पार कर दी।

मौदहापारा पुलिस के अनुसार अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मोहम्मद साजिद की मोटरसायकल चोरी हो गई है। उन्होंने 12 दिसंबर को अपनी मोटर सायकल, अपने छात्रावास के आगे दोपहर में खड़ी कर ताला लगाया था। शाम को ड्यूटी से लौटे तो मोटर सायकल गायब थी। जिस पर एफआईआर दर्ज कराई है। यहां यह बता देना लाजमी होगा कि अस्पताल परिसर से पिछले तीन-चार माह के अंदर अब तक आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी हो चुके हैं। एक का भी पता नहीं चला है। चोरों दुसाहस बढ़ता जा रहा है। या कि परिसर से ही कोई व्यक्ति चोरों को संरक्षण दे रहा है। अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण जगह होने के बावजूद चहुंओर सीसीटीवी नहीं लगाए गए है। परिसर के भीतर एक पुलिस चौकी भी है। बावजूद चोरों में डर नाम की चीज नहीं हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author