Varanasi International Cricket Stadium : काशी को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने कहा – ‘जो खेलेगा, वही खिलेगा’

काशी को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Varanasi International Cricket Stadium: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है।

Varanasi International Cricket Stadium : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वांचल के पहले क्रिकेट  Varanasi International Cricket Stadium स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा, वही खिलेगा।

स्टेडियम से काशी की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा
पीएम ने कहा कि स्टेडियम से काशी की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और लोकल लोगों को काम मिलेगा। जो खेलेगा, वही खिलेगा। क्रिकेट के आयोजन से रोजगार बढ़ेगा। 30 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में मैच देख पाएंगे। स्टेडियम पूर्वांचल का चमकता सितारा बनेगा। पीएम ने कहा कि स्टेडियम से काशी की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और लोकल लोगों को काम मिलेगा। जो खेलेगा, वही खिलेगा।

पीएम ने कहा कि क्रिकेट के आयोजन से रोजगार बढ़ेगा। 30 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में मैच देख पाएंगे। स्टेडियम पूर्वांचल का चमकता सितारा बनेगा। पीएम ने कहा कि ये यूपी का पहला स्टेडियम होगा जिसमें BCCI का बड़ा रोल होगा। स्टेडियम बनेगा तो बड़े स्पोर्ट्स आयोजन होंगे। तो होटल,रेस्तरां,रिक्शे,टैक्सी,नाव चलाने वालों को फायदा होगा।

वाराणसी में बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आएगी
पीएम ने कहा कि वाराणसी में बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आएगी। आज देश का मिजाज ऐसा बन गया है कि जो खेलेगा वही खिलेगा। आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।

कई खिलाड़ी शिलान्यास में शामिल हुए
क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, विश्वनाथ गुंडप्पा और सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी वाराणसी में स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews