Vande Bharat Express: नागपुर तक चलेगी इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस
VANDE BHARAT EXPRESS इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत 9 अक्टूबर से नागपुर तक चलेगी…
VANDE BHARAT EXPRESS इंदौर, उज्जैन, भोपाल और इटारसी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 9 अक्टूबर से इंदौर से नागपुर तक चलेगी। रेलवे की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है और टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन इंदौर से 6.10 पर चलेगी और 14.30 पर नागपुर पहुंचेगी।
इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन
इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20911 वंदे भारत ट्रेन 9 अक्टूबर से नागपुर तक चलेगी। ट्रेन का नया टाइम टेबिल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक ट्रेन इंदौर से 6.10 पर चलेगी और 7 बजे उज्जैन, 9.15 पर भोपाल, 10.45 पर इटारसी और 14.30 पर नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन नागपुर से 15.30 पर चलेगी जो 19.00 बजे इटारसी, 20.40 पर भोपाल, 22.50 पर उज्जैन और 23.45 पर इंदौर पहुंचेगी।