Sat. Dec 20th, 2025

Vande Bharat Express Food : वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कॉकरोच, IRCTC ने लगाया उचित जुर्माना

Vande Bharat Express Food :

Vande Bharat Express Food : भोपाल से आगरा सफर कर रहे हैं एक दम्पति को वंदे भारत ट्रेन के कैटरिंग वालों ने रात का भोजन परोसा जब दंपति भोजन करने लगे तब अचानक उन्हें लगा कि कुछ है। ध्यान से देखने एवं जांचने पर वह कॉकरोच निकला।

Vande Bharat Express Food रायपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक दम्पति को परोसे गए भोजन में कॉकरोच निकाला। जिसकी शिकायत रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से की गई है।

बताया जा रहा है कि भोपाल से आगरा सफर कर रहे हैं एक दम्पति को वंदे भारत ट्रेन के कैटरिंग वालों ने रात का भोजन परोसा जब दंपति भोजन करने लगे तब अचानक उन्हें लगा कि कुछ है। ध्यान से देखने एवं जांचने पर वह कॉकरोच निकला। दम्पति के भतीजे ने इसकी तस्वीर अपने मोबाइल में खींचा और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव समेत IRCTC को पोस्ट की। इसके साथ ही लिखा कि भोजन विक्रेता या कैंटरिंग वाले पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि ऐसा दोबारा नही होगा। जिस पर IRCTC ने क्षमा मांगते हुए जवाब में लिखा है। मामले को गंभीरता से लिया गया है संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author