Tue. Jul 1st, 2025

Uttarkashi News : ट्रैकिंग पर गए 22 ट्रैकर्स की टीम फंसी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarkashi News

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में ट्रैकिंग पर गए 22 ट्रैकर्स की टीम के फंसे होने की खबर आई है। जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Uttarkashi News : उत्तरकाशी : उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें सहस्त्रताल ट्रैक पर 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल फंस गया है। टैकर्स को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। SDRF की टीम 6 ट्रैकरों को हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव ले कर आ गई। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 9 ट्रैकर्स की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।

पुलिस, SDRF समेत तमाम प्रशासनिक अमले रेस्क्यू ऑपरेश में जुटे हैं। उन्हें बचाने के लिए पास के हैलीपेड को एक्टिव किया गया है। इनमें से एक महिला ट्रैकर को थोड़ी घबराहट की परेशानी हो रही थी। जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाए गए हैं।

22 ट्रैकर्स का दाल गया था ट्रैक पर
22 सदस्यों का यह दल मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। दो जून को यह दल सहस्त्रताल के कोखली टॉप बेस कैंप पहुंचा। तीन जून को वह सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए।

9 ट्रैकर्स की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहां अचानक मौसम खराब होने, घने कोहरे और बर्फबारी के बीच ट्रैकर फंस गए। पूरी रात उन्हें ठंड में बितानी पड़ी। ट्रैकर्स में से किसी ने इसकी सूचना दल को ले जाने वाली गढ़वाल माउंटनेरिंग एवं ट्रैकिंग एजेंसी के मालिक को दी। बताया कि ठंड लगने से 9 ट्रैकर की मौत हो गई है जबकि कई लोगों की तबीयत खराब है और 11 वहां फंसे हुए हैं।

About The Author