Wed. Apr 30th, 2025

Uttarkashi News : उत्तरकाशी ट्रैकिंग हादसे FIR दर्ज, एडवेंचर कंपनी के मालिक पर लगे आरोप

Uttarkashi News

Uttarkashi News : उत्तरकाशी ट्रैकिंग हादसे पर एक्शन लेते हुए FIR दर्ज की गई है। मामले में एडवेंचर कंपनी के मिल्क पर कई सारे आरोप लगाए गए हैं।

Uttarkashi News : हल्द्वानी : सहस्त्रता-कुशकल्याण ट्रेक हादसे में एडवेंचर कंपनी के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। मनेरी थाने में हिमालयन कम्पनी ब्यू एडवेन्चर ट्रेकिंग कम्पनी के मालिक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके अनुसार ट्रेकिंग सम्बन्धी शर्तों को पूरा किए बिना ट्रेकिंग हेतु अनुमति दी गयी थी। वहीं, ट्रेकिंग यूनिट एवं रुट/ट्रेक के सम्बन्ध में पुलिस-प्रशासन को सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी थी।

इस मामले में सभी ट्रैकिंग कंपनियों से अपील की गई है कि उक्त घटना से सबक लेते हुये सभी एजेन्सियां निकट भविष्य में इस ओर गम्भीरता बरतें, ट्रेकिंग सम्बन्धी मानकों के अनुरुप ही ट्रेकर्स की अनुमति प्रदान की जाये, जो लोग ट्रेकिंग की शर्तों को पूरा न कर रहे हो ऐसे लोगों को बिल्कुल भी अनुमति न दी जाये, लापरवाही बरतने वाली ऐजेन्सियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी।

11 ट्रैकर्स की हुई थी मृत्यु
कुछ दिन पहले सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गए 22 सदस्यीय दल के 11 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी. इस घटना को शासन एवं प्रशासन के स्तर पर अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया ट्रैकिंग एजेंसी के संचालक द्वारा लारवाही बरते जाने की बात सामने आई है। इसके साथ ही हाई अल्टीट्यूड ट्रैकिंग के नियमों तथा सुरक्षा संबंधी एहतियातों की अनदेखी किए जाने की भी बात जांच में सामने आई है।

FIR हुई दर्ज
इस मामले में हिमालयन कम्पनी व्यू एडवेन्चर कम्पनी के स्वामी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर दी गयी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनेरी द्वारा अवगत कराया गया कि कुश-कल्याण ट्रेक मे हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया हिमालयन कम्पनी व्यू एडवेन्चर उत्तरकाशी ट्रेकिंग कम्पनी द्वारा ट्रेकिंग सम्बन्धी शर्तो को पूर्ण किए बिना ट्रेकिंग करने की अनुमति दी गई थी। साथ में ट्रेकिंग यूनिट एवं ट्रेक के सम्बन्ध में पुलिस-प्रशासन को सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

About The Author