Uttarkashi Bus Accident : खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, तीन की मौत व 26 घायल

Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident : उत्तराखंड के चार धाम में से एक गंगोत्री में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक से खाई गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 26 लोग घायल हो गए।

Uttarkashi Bus Accident : उत्तरकाशी : उत्तराखंड के गंगोत्री में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें गंगोत्री से दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अचानक खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि बस में 29 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 3 महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं 26 लोग घायल हैं। इस हादसे के बाद सभी को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर 17 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें एम्स ऋषिकेश में भेज दिया है।

बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर बस अनियंत्रित होने के बाद करीब 25 मीटर गहरी खाई में एक पेड़ पर अटक गई और इसके चलते भागीरथी नदी में गिरने से बच गई। बताया जाता है कि बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बस रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर जिले में पंजीकृत है और अधिकांश तीर्थयात्री उत्तराखंड के हल्द्वानी व रुद्रपुर और उत्तर प्रदेश के बरेली व मेरठ के रहने वाले हैं।

क्रैश बैरियर को तोड़ती हुई खाई में गिरी बस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगनानी से करीब 50 मीटर पहले बस अनियंत्रित हो गई और क्रैश बैरियर को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। अधिकांश तीर्थ यात्रियों को उन्होंने ही खाई से निकाला। एक मृतक की पहचान दीपा तिवारी निवासी रुद्रपुर के रूप में हुई, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

CM धामी ने जारी किये निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बस दुर्घटना पर जानकारी साझा की थी। एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस दुर्घटना का पता चला है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews