Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बहा बदरीनाथ हाईवे, तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather : मौसम के अजीबो-गरीब मिजाज से देहरादून में कहीं भारी वर्षा हो रही है तो कहीं बूंदाबांदी भी नहीं। वहीं आज राज्‍य के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले शुक्रवार देर रात देहरादून में झमाझम बारिश हुई।

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बहा
बारिश से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में 50 मीटर बह गया है। शनिवार दोपहर तक हाईवे खुलने की उम्मीद है। करीब 1000 यात्री मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

केदारनाथ यात्रा सुचारू
रुद्रप्रयाग जनपद में हल्के बादल छाए हुए हैं। गौरीकुंड व बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही सुचारू है। जनपद में कुल 28 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। शनिवार को सोनप्रयाग से अब तक 781 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं।

बारिश से कोटद्वार में नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा मलबा
कोटद्वार का आसपास के क्षेत्रों में बीती रात हुई भारी वर्षा से आमजन जंग दहशत में आ गया। भारी वर्षा के कारण क्षेत्र की मालन, सुखरो व खो नदियों के साथ ही बरसाती गदेरे भी उफान पर आ गए। पटियाली गदेरे के उफान पर आने से आमपड़ाव व कौड़िया में कई स्थानों पर लोगों के घरों में मलबा घुस गया।
तेज बारिश के कारण सेना के विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैंप को शहर से जोड़ने वाली पनियाली गदेरे पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने किसी भी तरह के जान माल के नुकसान से इनकार किया है।

गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद
उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात को हल्की वर्षा हुई। वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारी गदेरे और सुनगर के पास अवरुद्ध हुआ है। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिसके कारण राजमार्ग देर रात से अवरुद्ध है। कमद क्षेत्र में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। जिससे रास्ते क्षतिग्रस्त हुए और कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है।

आज तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं। चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews