Thu. Jul 3rd, 2025

Uttarakhand Tunnel Rescue: मज़दूरों को बचाने का प्रयास जारी, तैयार हो रही प्रोटेक्शन अंब्रेला

दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि बचाव अभियान में समय लग सकता है, लेकिन अब श्रमिकों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है।

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने का बचाव अभियान आज रविवार को 15वें दिन भी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 2 बजे प्लाज्मा कटर मशीन सुरंग स्थल पर पहुंची। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे काटने के काम में तेजी आएगी, 900 मिमी पाइप के अंदर से बरमा मशीन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और मलबे में मौजूद अन्य धातु बाधाओं को हटाया जाएगा।

वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि “बचाव अभियान में समय लग सकता है, लेकिन अब श्रमिकों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है।

 

About The Author