Uttarakhand Road Accident : अलकनंदा नदी में गिरा यात्री वाहन, 10 लोगों की मौत
Uttarakhand Road Accident : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जाता है कि इस वाहन में 26 लोग सवार थे।
Uttarakhand Road Accident : रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है। मिली खबरों के मुताबिक, यहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 26 लोग सवार थे। सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए हैं। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। नदी में लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बता दें कि हादसा रुद्रप्रयाग शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर गांव रतौली के पास हुआ। ग्रामीण, पुलिस, प्रशासन, DDRF, NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। लोगों ने मिलकर अपने स्तर पर बचाव अभियान चलाया और ट्रेवलर से लोगों को निकालकर सड़क पर पहुंचाया। इसके बाद घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर गुप्तकाशी ले जाया गया।
CM धामी ने किया ट्वीट
दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “…घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।” उन्होंने हादसे की जांच करने के आदेश भी दिए हैं। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ तो कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं। उन्होंने हादसाग्रस्त लोगों के परिजनों से हिम्मत रखने की अपील की।
चोपता तुंगनाथ जा रहे थे यात्री
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे। इस वाहन में ड्राइवर सहित 26 लोग सवार थे। अभी मृतकों की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है। SDRF और पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा अब तक दो घायलों को एम्बुलेंसके माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।