Wed. Jul 2nd, 2025

Uttarakhand Road Accident : रुद्रप्रयाग घटना पर CM ने जताया शोक, घटना पर 10 लोगों की हुई मौत

Uttarakhand Road Accident

Uttarakhand Road Accident : रुद्रप्रयाग में एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इस हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

Uttarakhand Road Accident : रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर मिली थी। यहां एक यात्री वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया है जिसमें 26 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग नदी की तेज धार में बह गए थे। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया गया।

इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।

CM ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने एक्स पर लिखा, ”उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

आज सुबह हुई थी घटना
रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना आज सुबह करीब 11 बजे हुआ। वाहन में चालक दल के तीन सदस्यों समेत 23 यात्री सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। उन्होंने बताया कि 18 व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About The Author