Sat. May 10th, 2025

Uttarakhand Cloudburst: देहरादून की सांग नदी और मसूरी के कैपिटल फॉल में बाढ़, टूरिस्ट फंसे

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में मौसम खराब है। रविवार (4 मई) को बादल फटने से देहरादून की सांग नदी और मसूरी के कैपिटल फॉल में अचानक बाढ़ आ गई। बचाव दल ने वहां फंसे टूरिस्ट को बाहर निकाला।

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान सड़क पर मलबा आ जाने से आवागमन ठप हो गया। लिहाजा, बड़ी संख्या में टूरिस्ट रास्ते में फंस गए। बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित निकने में मदद की। ऋषिकेश के पास सड़क जाम हो जाने के कारण कुछ देर चारधाम यात्रा भी प्रभावित रही।

 

 

बारिश और बादल फटने से मालदेवता स्थित सोंग नदी अचानक उफान में आ गई। मसूरी स्थित कैंपटी फॉल का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा।  मौमस के इस रौद्र रूप से लोग चिंतित हैं। चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की परेशानी भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

देहरादून और मसूरी के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। कैंपटी फॉल के जरिए आया मलबा दुकानों में घुस गया। देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश, झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है.

About The Author