Uttar Pradesh News: चोरों का आतंक, SBI ATM उखाड़ ले गए चोर, मचा हड़कंप

Uttar Pradesh News: चोरों ने बड़े शातिर तरीक़े से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को साफ़ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना की सूचना मिलते हैं बैंक शाखा प्रबंधक मौक़े पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
Uttar Pradesh News: चोरों ने एसबीआई ब्रांच के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गया। आगरा के कागारौल कस्बे में चोरों ने पूरी एटीएम मशीन को ही उड़ा लिया। घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही हैं।
चोरों ने रात के अंधेरे और धुंध का फ़ायदा उठाते हुए पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इस एटीएम को उठाया और पिकअप गाड़ी में रखकर फ़रार हो गए हैं। इस एटीएम में क़रीब तीस लाख रुपए कैश बताए जा रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है।
चोरों ने बड़े शातिर तरीक़े से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को साफ़ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना की सूचना मिलते हैं बैंक शाखा प्रबंधक मौक़े पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस और एसओजी की टीम मौक़े पर पहुंच गईं और पूरे घटना स्थल का दौरा किया।