Uttar Pradesh News: ढाबे में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दुर्घटना में 4 की मौत, 2 घायल
Uttar Pradesh News: हादसा इटावा के मानिकपुर मोड़ के पास का है। पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। क्रेन के माध्यम से ट्राला को बाहर निकल गया। डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए।
Uttar Pradesh News: इटावा में एक तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में जा घुसा। ढाबा में मौजूद 6 लोग दब गए। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर कोहराम मच गया।
हादसा इटावा के मानिकपुर मोड़ के पास का है। पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। क्रेन के माध्यम से ट्राला को बाहर निकल गया। डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत और दो घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

