Uttar Pradesh News: मोड पर बेकाबू होकर खाई में पलटी स्कूल बस, दुर्घटना में 26 छात्र घायल
Uttar Pradesh News: स्कूल से डेढ़ किमी फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के पुरवा मंडाव के पास मोड पर मुडते दौरान बस बेकाबू हो गई, चालक बस पर नियंत्रण पा पाता, उससे पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरे खाई में पलट गई।
Uttar Pradesh News: मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के मंडाव के पास सुबह स्कूली छात्रों से भरी बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। हादसे में बस सवार 26 छात्र घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा स्थित एक निजी स्कूल है। सुबह साढ़े आठ बजे रोज की तरह स्कूल की बस अलग अलग जगहों से 26 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से डेढ़ किमी फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के पुरवा मंडाव के पास मोड पर मुडते दौरान बस बेकाबू हो गई, चालक बस पर नियंत्रण पा पाता, उससे पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरे खाई में पलट गई।
घायलों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने बच्चों को बस से निकाला और घटना की सूचना रामपुर पुलिस के साथ प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे रामपुर एसओ ने सभी घायलों को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मधुबन अवधेश कुमार चौहान भी अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने गंभीर हालात में घायल शिक्षिका की जानकारी लेकर अपने देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही इस मामले की पूरी जांच करने के लिए रामपुर एसओ को दिशा निर्देश देने के साथ एआरटीओ को इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।