Uttar Pradesh News : पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

पुराने मकान की छत गिरी
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। Uttar Pradesh News इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। लखनऊ के आनंद नगर इलाके में रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस घटना में पांच लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया। राहत और बचाव दल ने पांच लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स के मुताबिक तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ये जानकारी डीसीपी पूर्वी, लखनऊ हृदेश कुमार ने दी है।
Uttar Pradesh News : मकान की छत गिरने की वजह से जान गंवाने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं एक महिला और एक पुरुष की भी इस हादसे में जान चली गई है। मरने वाले पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए। साथ ही राहत और बचाव कार्य भी तेजी से किए जाएं।
बारिश के मौसम में गिर गई जर्जर मकान की छत
बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी में बना मकान जर्जर हालत में था। रेलवे ने इस जर्जर हो चुके इस मकान को खाली करने के लिए पीड़ित परिवार को पहले ही नोटिस भेजा था। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले सतीश चंद्र की मां रेल विभाग में कर्मचारी थीं। ये घर उनको ही अलॉट किया गया था। सतीश भी रेलवे में संविदा पर नौकरी करते थे। वह अपने परिवार के साथ इसी घर में रह रहे थे।
Uttar Pradesh News : नोटिस मिलने के बाद भी सतीश ने इस मकान को खाली नहीं किया और यह हादसा हो गया। बता दें कि लखनऊ में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में जर्जर मकान की कमजोर हो चुकी छत भरभराकर गिर गई और एक ही झटके में परिवार खत्म हो गया।