Thu. Jul 3rd, 2025

Uttar Pradesh News: पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया रेप का आरोपी, कांस्टेबल पर FIR दर्ज

Uttar Pradesh News: कोर्ट की हवालात से एक बंदी फरार हो गया है। बंदी का नाम रितिक था जो रेप के मामले में जेल से पेशी के लिए लाया गया था। वह नंदग्राम का रहने वाला है। बताया गया कि उसे लेकर जो कांस्टेबल आया था, उसने लापरवाही की जिसकी वजह से बंदी फरार हो गया।

Uttar Pradesh News: नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में पेशी पर लाया गया आरोपी पानी पीने के बहाने पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में कविनगर थाने में सिपाही मुकेश के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बंदी की तलाश शुरू कर दी है।

दर्ज मामले के मुताबिक 14 तारीख की शाम को कवि नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि शाम के समय कोर्ट की हवालात से एक बंदी फरार हो गया है। बंदी का नाम रितिक था जो रेप के मामले में जेल से पेशी के लिए लाया गया था। वह नंदग्राम का रहने वाला है। बताया गया कि उसे लेकर जो कांस्टेबल आया था, उसने लापरवाही की जिसकी वजह से बंदी फरार हो गया।

कांस्टेबल ने आरोपी को पानी पीने जाने की छूट दे दी और उसके साथ नहीं गया, जिसकी वजह से कैदी फरार होने में सफल रहा और पीछे की गेट से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने जांच की और प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आई है। हालांकि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

 

About The Author