Uttar Pradesh News: दो करोड़ से अधिक कीमत के अवैध गांजे के साथ पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, अखिलेश यादव ने कसा तंज

Uttar Pradesh News: उप्र में 2 करोड़ का गांजा पकड़ा गया। लेकिन जनता पूछ रही है इसकी आड़ में कितना और निकाला गया और कहां पहुंचाया गया। गांजे की तस्करीवालों को तो शायद बुलडोज़र के भय से मुक्तिदान मिला होगा या दिखावे के लिए ही सही कोई कार्रवाई होगी क्या?

Uttar Pradesh News: महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थो के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से साढ़े चार कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा का मूल्य 02 करोड़ 18 लाख रुपए आंका जा रहा है।

इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिना नाम लिए सरकार पर निशाना साधा है। उप्र में 2 करोड़ का गांजा पकड़ा गया। लेकिन जनता पूछ रही है इसकी आड़ में कितना और निकाला गया और कहां पहुंचाया गया। गांजे की तस्करीवालों को तो शायद बुलडोज़र के भय से मुक्तिदान मिला होगा या दिखावे के लिए ही सही कोई कार्रवाई होगी क्या?

बताया जा रहा है कि टास्क फोर्स ने गांजा तस्करों के वाहन को एक सूचना के आधार पर श्रीनगर के बिलखी तिगैला में कड़ी घेराबंदी कर देर रात दबोचा। तस्कर उक्त गांजा को छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश के रास्ते तस्करी करके ला रहे थे। बताया गया है कि इसे कानपुर ले जाया जा रहा था। तस्करों द्वारा गांजा को यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा था। बोरियों को फाड़कर चेक किए जाने पर गांजा की बरामदगी हुई। फिलहाल टास्क फोर्स दोनों तस्करों को बरामद गांजा के साथ अपने झांसी मुख्यालय ले गई है। जहां सम्पूर्ण प्रकरण की समग्र तहकीकात की जाएगी।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews