Sat. Dec 20th, 2025

Uttar Pradesh News: पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, बाप-बेटा गिरफ्तार

Uttar Pradesh News: पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में एक विशेष सूचना मिली थी। इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की।

Uttar Pradesh News: मेरठ जिले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान इनके पास से 2 पिस्टल (32 बोर), 4 मैगजीन, 32 अर्द्धनिर्मित पिस्टल और अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में एक विशेष सूचना मिली थी। इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लक्खीपुरा गली नंबर 24 में एक मकान के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ में एक देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा गया।

 

About The Author