Uttar Pradesh News: पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ पांचवीं बार गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश

Uttar Pradesh News: एमपी-एमएलए कोर्ट से जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने जया प्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

Uttar Pradesh News: पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। एमपी-एमएलए कोर्ट से उनके खिलाफ आचार संहिता मामले में ये वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने जया प्रदा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद रामपुर कोर्ट के वकील संदीप सक्सेना का बयान आया है। उन्होंने बताया कि ये मामले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था।

बता दें कि इससे पहले भी जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने चार बार गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है। यह पांचवीं बार है जब कोर्ट ने जयप्रदा के खिलाफ NBW जारी किया है। कोर्ट ने जयप्रदा के जमानतियों को भी नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जयाप्रदा के खिलाफ दो केस चल रहे हैं। एक थाना कैमरी और दूसरा थाना स्वार में लोकसभा चुनाव 2019 से सम्बंधित अचार सहिंता के मुकदमे है।

इन दोनों मुकदमों में अदालत में कार्यवाही चल रही है। थाना स्वार के मुकदमे में बयान के लिए जयप्रदा को अदालत आना था, लेकिन पिछले कई तारीखों से उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू चल रहे हैं। मेरे हिसाब से यह पांचवां एनबीडब्ल्यू है और वह अदालत में प्रस्तुत नहीं हो रही है। इसी तरह से थाना कैमरी का भी मुकदमा है वो भी अचार संहिता का मामला है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami