Uttar Pradesh News: निर्वाचन कार्यालय में लगी भीषण आग, EVM मशीन हुई जलकर खाक
Uttar Pradesh News: भीतर जानने का रास्ता सुरक्षित ना होने पर निर्वाचन कार्यालय की दीवार को तोड़ा गया। आग से लगभग ईवीएम जलने की जानकारी भी मिली है।
Uttar Pradesh News: निर्वाचन कार्यालय में संदिग्ध हालत में आग लग गई। भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर जानने का रास्ता सुरक्षित ना होने पर निर्वाचन कार्यालय की दीवार को तोड़ा गया। आग से लगभग ईवीएम जलने की जानकारी भी मिली है।
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय की पहली मंजिल में ईवीएम रखीं थी। जिनमें बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से उसका धुआं भवन की खिड़कियों से बाहर आया तो लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। जिसके मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस बल व अधिकारी मौके पर पहुंचे।
दमकल को ही मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद दमकल नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल लोकसभा चुनाव सिर पर है और निर्वाचन कार्यालय से ही चुनाव के कार्यक्रम संपन्न होते हैं। इस समय निर्वाचन कार्यालय में आग लगने की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया।

