Sun. Apr 20th, 2025

Uttar Pradesh News: नकाबपोश बदमाशाें ने पीएनबी की मिनी शाखा से लूटे ढाई लाख रूपए

Uttar Pradesh News: दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपए उठा लिए। इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया।

Uttar Pradesh News: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मिनी शाखा में हथियारों के बल पर नकाबपोश पांच बदमाशों ने दो लाख 51 हजार रुपये की डकैती को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर दो बाइक पर सवार होकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया।

बता दे की पीएनबी की गांव जिताका में मिनी शाखा है। इस शाखा को बैंक मित्र सुनील कुमार व उनका भांजा अतुल संचालित करते हैं। शाखा पर बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपए जमा करने और निकासी की व्यवस्था है। सुबह पौने दस बजे शाखा के बाहर अतुल कुमार झाड़ू लगा रहा था। इस बीच गांव पबरसा की ओर से दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए।

युवकों में कुछ ने हेलमेट व बाकी ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। नकाबपोश युवकों ने अतुल से बैंक की मिनी शाखा में रुपए जमा करने की बात कही। इसके बाद पांचों युवक शाखा के अंदर घुस गए। इस दौरान युवकों ने एक बैग में रखे दो लाख 51 हजार रुपए उठा लिए। इसका अतुल ने विरोध किया, तो युवकों ने तमंचा निकालकर अतुल की कनपटी पर लगा दिया।

बदमाशों ने अतुल को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश दो लाख 51 हजार रुपये लूटकर बाइकों पर सवार होकर गांव पबरसा की ओर ही फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद अतुल ने शोर मचाया और अपने मामा और पुलिस को सूचित किया।

About The Author