Wed. Dec 31st, 2025

Uttar Pradesh News: ससुर ने बहू और पोते की ली जान, जानिए क्या हुआ था मामला

Uttar Pradesh News: पोते के रोने से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने बहू और पोते पर बांके से ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पौत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Uttar Pradesh News: तालगांव थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहा पोते के रोने से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने बहू और पोते पर बांके से ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पौत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामला तालगांव थाना क्षेत्र का है. गांव मोहरिया कलां के मजरा देवरिया निवासी कमलाकांत बुजुर्ग हैं। उसकी पत्नी रामदेवी ने बताया कि वह सुबह राशन लेने गईं थीं। इसी दौरान पता चला कि पति ने उसकी बहू और एक वर्षीय पोते पर बांके से गर्दन पर हमला कर दिया। जब वह घर पहुंची तो उसका पोता आयुष और बहू शिखा मरणासन्न हालत में पड़े थे।

जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिखा को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान बहू की भी मौत हो गई।

About The Author