Uttar Pradesh News : टोल टैक्स बचाने के चक्कर में डूबा परिवार, आंखों के सामने बह गए परिवार के लोग

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां टोल टैक्स (Uttar Pradesh) चंद पैसे बचाने के चक्कर में एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को आंखों के सामने गहरे पानी में डूबते हुए देखा और पलभर में उसकी पूरी दुनिया तबाह हो गई। पानी के तेज बहाव के आगे अनवर ने तो तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी बीवी, बहन और दो मासूम बच्चों को ना बचा सका। गोताखोरों की घंटो मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे के बाद परिवार व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिजनौर में इन दिनों आफत की बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो चला है। बेतहाशा बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। खेत-खलियान से लेकर घरों में सड़क गहरे पानी में डूबे हुए हैं। इस बीच बीती रात बिजनौर के नगीना के रहने वाले अनवर मैजिक वाहन में सवार होकर परिवार को पास के ही गांव पुरैनी से रिश्तेदारों के यहां से वापस घर आ रहे थे, कि इसी दौरान रास्ते में टोल टैक्स बचाने के चक्कर में उन्होंने मैजिक वाहन को गांव की ओर निकाल दिया।

पानी के बहाव में बह गया परिवार
इस दौरान सड़कों पर बेतहाशा पानी चल रहा था। अनवर ने मैजिक को पानी में ही चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी दूरी पर नदी के रास्ते पर मैजिक वाहन जैसे ही गुजरा तो वहां पर गहरे नाले के पानी की चपेट में पूरी मैजिक आ गई। पानी के बहाव के चलते मैजिक उसमें डूबने लगी। अनवर ने जैसे-तैसे तैर कर अपनी तो जान बचा ली लेकिन पानी की तेज रफ्तार और गहराई के आगे अनवर भी कुछ ना कर सका और असहाय उसकी आखों के सामने पूरा परिवार डूब गया।

मैजिक वाहन में सवार अनवर की पत्नी रूबी व दो मासूम बच्चे जिनमें से एक बच्चे की उम्र महज ढाई साल और दूसरे बच्चा करीब डेढ़ साल थी वो पानी में बह गए। इनके साथ अनवर की 17 साल की बहन शानवी भी पानी में डूब गई। पुलिस व गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद 4 लाशों को बाहर निकाल लिया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है साथ ही पूरे इलाके में इस घटना से कोहराम मच गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami