Uttar Pradesh News: देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ की गाड़ी को डंपर ने मारा ठोकर, हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत

Uttar Pradesh News: हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
Uttar Pradesh News: जालौन जिले में एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर बने बुंदेलखंड ओवर ब्रिज के पास हुआ है। जहां मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित मां पीतांबरा देवी के मंदिर के दर्शन कर कुछ लोग पिकअप वाहन से अपने गांव मुहाना कोतवाली डाकोर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की पिकअप हाईवे के किनारे जाकर पलट गई। जिसमें सवार सवारी बुरी तरह घायल हो गई। जिसमें दो महिलाओं एक किशोरी सहित एक मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही हाईवे पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया।