Uttar Pradesh News: जालिम पति ने पत्नी को रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बेटी को छत से नीचे फेंका
Uttar Pradesh News: किसी बात पर कमल पत्नी कुसुम से झगड़ा कर पिटाई करने लगा। किसी तरह कुसम भागकर छत पर चली गई। कुछ देर बाद कमल रॉड लेकर छत पर चला गया और गालियां देते हुए कुसुम को रॉड से पीटने लगा।
Uttar Pradesh News: इन्दिरानगर बस्तौली में एक टेलर ने पत्नी की रॉड से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। बेटी के चीख पुकार पर उसे छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसका पैर टूट गया। वहीं दो दिन बाद इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में पत्नी की मौत गई। मृतका के बेटे की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार इंदिरानगर बी-ब्लॉक बस्तौली निवासी कमल गौतम पेशे से टेलर हैं। कमल की पत्नी कुसुम (48) दूसरों के घर में काम करती थी। किसी बात पर कमल पत्नी कुसुम से झगड़ा कर पिटाई करने लगा। किसी तरह कुसम भागकर छत पर चली गई। कुछ देर बाद कमल रॉड लेकर छत पर चला गया और गालियां देते हुए कुसुम को रॉड से पीटने लगा।
चीख पुकार सुनकर बेटी गौरी बीच बचाव के लिए भागकर छत पर पहुंची। मां को खून से लथपथ बेसुध पड़ा देखकर होश उड़ गए। बेटी गौरी के शोर मचाने पर कमल ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। मृतका के बेटे की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

