Sun. Jul 6th, 2025

Uttar Pradesh News: 5 रुपये के लिए चचेरे भाई की हत्या, अदालत ने सुनाई 4 भाइयों को आजीवन कारावास की सजा

Uttar Pradesh News: 5 रुपए के विवाद में चचेरे भाई को घर में घुसकर मौत के घाट उतारने के दोषी चार सगे भाईयों को जिला जज ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक को 12500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।

Uttar Pradesh News: चित्रकूट जिले की एक अदालत ने युवक की हत्या के मामले में दोषी पाए गए चार सगे भाइयों को उम्र कैद की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश (जिला जज) विकास कुमार प्रथम ने लवलेश यादव की हत्या का दोषी करार देते हुए उसके (मृतक के) चचेरे चार सगे भाइयों उमेश उर्फ लाला, दिनेश उर्फ टेनी, राजू व भइया को उम्र कैद की सजा सुनाई और प्रत्येक दोषी पर 12,500-12,500 रुपए का जुर्माना लगाया।

उन्होंने बताया कि मऊ कस्बे की रहने वाली प्रेमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी और आरोप लगाया था कि 16 जनवरी 2017 की शाम पांच रुपये के लेनदेन के मामले में उसके बेटे लवलेश यादव और जेठ के बेटे उमेश उर्फ लाला के बीच विवाद हुआ, जिसे पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था, लेकिन उमेश उर्फ लाला ने रात करीब नौ बजे अपने सगे भाइयों दिनेश उर्फ टेनी, राजू व भइया को लेकर उसके घर में घुसकर लाठी और बांके (धारदार हथियार) से हमला कर दिया।

About The Author