Mon. Sep 15th, 2025

Uttar Pradesh News: स्कूल में क्लास चार की स्टूडेंट की मौत, बेटी का शव देख बेसुध हुए परिजन

Uttar Pradesh News: 12 साल की बेटी शिप्रा मंडावली के सेंट मैरी इंटर कॉलेज में कक्षा चार की छात्रा थी। शनिवार को कॉलेज गई थी। पढ़ते समय एकाएक वह कुर्सी से गिर पड़ी। उसे मंडावली के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया।

Uttar Pradesh News: बिजनौर के मंडावली में सेंट मैरी इंटर कॉलेज की कक्षा चार की छात्रा की विद्यालय में अचानक मौत हो गई। इससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, परिजनों को सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के गांव मंडावली निवासी शमीम अहमद की 12 साल की बेटी शिप्रा मंडावली के सेंट मैरी इंटर कॉलेज में कक्षा चार की छात्रा थी। शनिवार को कॉलेज गई थी। पढ़ते समय एकाएक वह कुर्सी से गिर पड़ी। उसे मंडावली के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन कॉलेज पहुंचे। छात्रा के शव को घर ले गए।

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पीएम कराने से इनकार कर दिया। पीएम रिपोर्ट से मौत की सही वजह सामने आ सकती थी। पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन से भी बात की गई। उनका भी कहना है की मौत अचानक हुई हैं।

About The Author