Wed. Jul 2nd, 2025

Uttar Pradesh News: ABVP के छात्रों और पुलिस में झड़प, धक्का लगने से जमीन में गिरे ACP

Uttar Pradesh News: ABVP से जुड़े छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एसीपी के साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं धक्का-मुक्की में एसीपी सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद छात्रों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

Uttar Pradesh News: कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एसीपी के साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं धक्का-मुक्की में एसीपी सड़क पर गिर पड़े. जिसके बाद छात्रों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र स्कॉलरशिप और बढ़ी हुई फीस को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान ये छात्र कॉलेज प्रिंसिपल का पुतला फूंकने जा रहे थे। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई। थाना पुलिस के साथ एसीपी (कोतवाली प्रभारी) भी मौके पर मौजूद थे। छात्रों और पुलिस के बीच हो रही धक्कामुक्की में एसीपी सड़क पर गिर गए।

घटना के बाद बवाल बढ़ गया. करीब 10 थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी कॉलेज में तैनात किया गया है। कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने भी वहां पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया है। उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एसीपी के वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘देखो भाजपा की युवा इकाई ABVP का वबाल, सत्ता के दंभ में ACP तक का नहीं करते लिहाज’।

About The Author