Uttar Pradesh News: रोडवेज बस से बोलेरो की टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Uttar Pradesh News: बस और बोलेरो के बीच भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
Uttar Pradesh News: चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में रोडवेज बस और बोलेरो के बीच भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर ग्राम पंचायत बगरेही के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चित्रकूट से प्रयागराज जा रही जनरथ बस प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो से टकरा गई। सड़क हादसे में बोलेरो सवार 11 यात्रियों में पांच की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंच एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भेजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार ये परिवार अस्थि विसर्जन करके लौट रहा था उसी दौरान जनरथ बस की आपस में टक्कर होने से यह भीषण हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पांच लोग एक ही परिवार के है, और वे मध्य प्रदेश एक पन्ना जिले के लायचा ग्राम के रहने वाले थे। वहीं इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर है, घायलों को चित्रकूट जिला अस्पताल में भर्ती किया गया भर्ती वहीं 3 को प्रयागराज रेफर किया गया है।