Uttar Pradesh News: अयोध्या के प्राइवेट चीनी मिल में हुआ ब्लास्ट, घटना में इलेक्ट्रिक इंजीनियर मौत

Uttar Pradesh News: चीनी मिल के विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो गया है। घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना टरबाइन में आग लगने से हुई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
Uttar Pradesh News: अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित मसौधा चीनी मिल के विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो गया है। घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना टरबाइन में आग लगने से हुई है। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से चीनी मिल में अंधेरा छा गया है। गन्ना पेराई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह अभी साफ नहीं है कि मिल में पुनः काम कब से शुरू हो पाएगा।