Uttar Pradesh News: ट्रेन की चपेट में आने से 125 भेड़ों की मौत, गड़ेरियों में मचा हड़कंप

Uttar Pradesh News: सिंघीताली के समीप वे सभी भेड़ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से भेड़ें कटने लगी। इससे गड़ेरियों में हड़कंप मच गया। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ट्रेन गुजर जाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

Uttar Pradesh News: सिंघीताली के समीप वे सभी भेड़ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से भेड़ें कटने लगी। इससे गड़ेरियों में हड़कंप मच गया। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ट्रेन गुजर जाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

Uttar Pradesh News: चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के समीप रेलवे ट्रैक पर 125 भेड़ें ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कट गईं। साथ ही कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय और अलीनगर थानाध्यक्ष शेषाधार पांडेय पहुंच गए।राजस्व विभाग के लोग क्षति का आकलन करने में जुटे हैं।

बिहार प्रांत के भभुआ जिले के बेलाऊ थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी भिरगुन पाल, रोहतास जिले के चिनारी थाना क्षेत्र के देवडिही गांव निवासी उमेश पाल व तेवंडी गांव निवासी गुरुचरण पाल भेड़ों को लेकर कहीं जा रहे थे। सिंघीताली के समीप वे सभी भेड़ों को रेलवे ट्रैक पार कराने लगे। इसी बीच डाउन ट्रैक पर कोई ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से भेड़ें कटने लगी। इससे गड़ेरियों में हड़कंप मच गया। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ट्रेन गुजर जाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

घटना की जानकारी लोगों ने अलीनगर पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। सूचना पर एसडीएम विराग पांडेय व अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेलवे ट्रैक पर से मृत व घायल भेड़ों को हटवाया। वहीं, अगली कार्रवाई में जुट गए। इस बाबत एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि 125 भेड़ों की मौत हुई है। जबकि चार भेड़ें घायल हैं। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami