यूजर ने कृति और नूपुर को कहा- ‘फ्लॉप सिस्टर्स’, एक्ट्रेस की बहन ने हाजिरजवाबी से की बोलती बंद

Nupur Sanon Reply to Troller : कृति सेनन ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने फैंस को उपहार देते हुए अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। कृति फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं तो वहीं उनकी बहन नूपुर सेनन अपने स्ट्रगलिंग दौर में हैं। बहन के जन्मदिन पर नूपुर ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिसका नूपुर ने शानदार जवाब दिया है।
नूपुर ने बहन के लिए किया बर्थडे पोस्ट
कृति सेनन ने 27 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। तमाम फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस को विश किया। नूपुर ने भी बहन के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखा। साथ ही उन्होंने अपनी और कृति की कई फोटोज भी शेयर की। पोस्ट देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों बहनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। पोस्ट पढ़कर कृति सेनन इमोशनल हो गईं।
ट्रोलर को कृति ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नूपुर के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर कृति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। एक यूजर ने सेनन सिस्टर्स को ट्रोल करने की कोशिश की। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फ्लॉप सिस्टर्स।” यह देखते ही नूपुर सेनन का पारा हाई हो गया है और उन्होंने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया। ट्रोलर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए नूपुर ने लिखा, “फिर भी आप हमें फॉलो कर रहे हैं।” नूपुर सेनन की ये हाजिरजवाबी फैंस को पसंद आ रही है।
नूपुर ने किया ओटीटी डेब्यू
नूपुर सेनन ने हाल ही में ‘पॉप कौन’ सीरी से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। सीरीज में सेनन की एक्टिंग की सराहना की गई। साल 2019 में फिलहाल म्यूजिक वीडियो में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी हैं। वहीं बात करें कृति सेनन की तो वह आखिरी बार ‘आदिपुरुष’ में नजर आई थीं। जल्द ही वह टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘गणपत पार्ट 1’ में नजर आने वाली हैं।