उत्तर प्रदेश में वह परिवार के सदस्यों को खाने में नशे की गोलियां देती थी, नौकरानी करती थी ये काम

उत्तर प्रदेश के आगरा में नौकरानी अपने मालिक के खाने में नशीली गोलियां मिला देती थी और घर में चोरियां करती थी।
उत्तर प्रदेश न्यूज : आज नौकरानी रखना एक मजबूरी बन गई है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के आगरा से एक नौकरानी की चालाकी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने वाली नौकरानी अपने मालिक के खाने में नशीली गोलियां मिला देती थी। इसके बाद जब मालिक सो जाते तो वह घर का सामान चुरा लेती थी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब शख्स ने अपने घर का सीसीटीवी कैमरा चेक किया। महिला की इस हरकत का पता चलते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
मालिक ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए
जब पीड़ित परिवार को ये पूरी कहानी पता चली तो वो हैरान रह गए. जिस शख्स को उसने मजबूरी में काम दिया था वही अब उसकी जान का दुश्मन बन गया है और उसके खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसके परिवार वालों को दे देता था। बताया गया है कि 2017 में उनका संपर्क अपनी सहकर्मी मंजू से हुआ था. उस वक्त मंजू के बच्चों की तबीयत ठीक नहीं थी। तब इस परिवार ने उनकी मदद की। जिसके बाद महिला ने काम छोड़ दिया। जिसके बाद नवंबर 2023 में मंजू ने फिर से परिवार से काम मांगा। परिवार ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए मंजू को 2,500 रुपये में खाना बनाने के लिए काम पर रख लिया। घर में मरम्मत कार्य के चलते कैमरे हटा दिए गए थे, जिसका फायदा उठाकर नौकरानी ने यह काम करने की कोशिश की। अचानक घर में राशन की खपत बढ़ने लगी तो परिवार वालों को शक हुआ। फिर घर में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए। इसके बाद ये पूरा घटनाक्रम समझ में आया। वहां राशन चोरी करके अपने बच्चे के थैले में भरकर देती थी।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जिसमें साफ दिख रहा था कि नौकरानी ने खाने में कोई सफेद रंग का पाउडर मिलाया है। जिसके बाद परिवार को एहसास हुआ कि वह खाना खाने के बाद गहरी नींद में क्यों सो जाता था। शिकायतकर्ता ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है। साथ ही नौकरानी को भी काम से हटा दिया गया है।