Sat. Sep 13th, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : राजधानी रायपुर चुनाव प्रचार-प्रसार ई रिक्शा वालों की निकल पड़ी ..!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : गली- मोहल्लों में आसानी में दौड़ रहे हैं 15 दिनों का ठेका दे दिया। चुनाव प्रचार-प्रसार में ई रिक्शा का इस्तेमाल ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में ई-रिक्शा वालों की निकल आई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशी ई रिक्शा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

राजधानी रायपुर समेत तमाम 70 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रचार-प्रसार में सन 2018 की हाथ रिक्शा की तुलना में अब 2023 में ई-रिक्शा का प्रयोग जमकर किया जा रहा है। ई-रिक्शा एक बार चार्ज होने पर 80-90 किलोमीटर चलता हैं। कुछ ई रिक्शा चार-पांच घंटे में तो कुछ दो-तीन घंटे में चार्ज हो जाते हैं।

चार्जिंग पॉइंट प्रत्याशियों ने अपने घर के पास या चुनाव कार्यालय के समीप बना कर दे दिया है। ज्यादातर रिक्शा रात में चार्ज हो रहे हैं। 4 बैटरी लगने से 80- 90 किलोमीटर 4 बैटरी संरक्षित एव चार्जिंग में लगाकर रखते हैं। इस तरह रिक्शे खाली नहीं रहते ऑटो गैरेज एवं मैकेनिकों की भी निकल आई है। जो महज घंटे भर में एक ई रिक्शा रथ जैसा तैयार कर देते हैं।

बताया जा रहा है कि एक दिन का 2 से 3 हजार रुपए भाड़ा रिक्शा चालक ले रहे हैं। चाय-नाश्ता भोजन मुफ्त। रिक्शा सजाने, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स लगाने की जिम्मेदारी प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों की रिक्शे बड़ी आसानी से हर गली- मोहल्ले में चले जाते हैं। चार-पांच लोग बैठ जाते हैं। प्रदूषण भी नहीं होता। बच्चे, महिलाएं खुश हो जाते हैं। ई. रिक्शा वालों को आमतौर पर 10-15 दिन तो कई प्रत्याशी 20 दिन के लिए रखे हैं। अंदर की चर्चा है की खास, आम दोनों मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ढोने- वापस ले जाने का काम भी रिक्शा चालकों को दिया जाएगा। पर वे इसे उजागर नहीं करेंगे। इस शर्त के साथ समझौता हुआ हैं।

(लेखक डॉ विजय )

About The Author