दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10 वर्षीय छात्र आदित्य राजे को पीएचडी की डिग्री मिली

Delhi Public School Raipur
राजधानी रायपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 के 10 वर्षीय छात्र आदित्य राजे सिंह को अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
Raipur News : मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी,यूएसए ने राजधानी रायपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के 10 वर्षीय विद्यार्थी आदित्य राजे सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्हें पर्यावरण और योग के क्षेत्र में काम करने पर नवाजा गया है।
आदित्य राजे सिंह महज 5 बरस की आयु से पर्यावरण योग और जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं
आदित्य राजे सिंह महज 5 बरस की आयु से पर्यावरण योग और जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्लेटफार्मो द्वारा मान्यता दी गई है। पर्यावरण मित्र लिटिल योग चैंपियन होने के साथ सीबीएसई जूडो गोल्ड मेडलिस्ट (अंडर -11) है। इतना ही नहीं 2 बार वे राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी रह चुके हैं। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित योग स्वयंसेवक भी है। 25 फरवरी को नई दिल्ली स्थित कांटिटट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में उन्हें पर्यावरण और योग के क्षेत्र में काम करने पर पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। वे 2 वर्षों से पर्यावरण संबंधित ऐप पर काम भी कर रहे हैं। जो जल्दी ही लांच होगा।
डिग्री प्राप्त करने से न केवल आपको नई जिम्मेदारियाँ मिलती हैं बल्कि आपको प्रोत्साहन भी मिलता है
उक्त सम्मान से अभिभूत आदित्य कहते हैं कि यह डिग्री उन्हें नई जिम्मेदारी से जोड़ने के साथ प्रोत्साहित भी करती है। वे विश्व को एक साथ बचाने के अपने एकमात्र लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहेंगे। उन्हें पिछले वर्ष अप्रैल 23 में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित एसएफडी राष्ट्रीय पर्यावरण कन्क्लेब में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था जहां गणमान्य व्यक्तियों से सराहना मिली तो वहीं पुरस्कार से भी नवाजा गया था।