अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पत्नी कोरोना संक्रमित, नई दिल्ली होने वाले G20 बैठक में होने वाली थी शामिल

G20 Summit 2023: नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाली G20 बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। राजधानी में 9 और 10 सितंबर को G20 समिट होना है। इससे ठीक पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। बैठक में हिस्सा लेने के आने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन के कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिल बाइडेन अपने पति और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली थीं।
अमेरिका के व्हाइट हाउस रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन को हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वह कोरोना संक्रमित पाई गई। इससे पहले 16 अगस्त को राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान भी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और जिसके बाद उन्हें 5 दिन तक क्वारंटीन किया गया था।
नए आकड़ों के अनुसार अमेरिका में 19 अगस्त तक 15,000 साप्ताहिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पिछले हफ्ते के मामलों से 19 प्रतिशत अधिक है। अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति से साफ इनकार किया है।