UPSC फ्री कोचिंग के साथ मिलेगा, तीन हजार स्कॉलरशिप …. ऐसे करें आवदेन
UPSC Free Coaching : उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृत संस्थानम की तरफ से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग देने की घोषणा की गई है। यूपीएससी एस्पिरेंट्स इस संस्थान में नि:शुल्क कोचिंग कर सकते हैं। यूपी संस्कृत संस्थानम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोचिंग में दाखिला लेने वाले एस्पिरेंट्स को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। फ्री कोचिंग क्लास लखनऊ में चलेगी।
संस्कृत संस्थानम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोचिंग क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेग। यूपीएससी की कोचिंग करने के इच्छुक स्टूडेंट 31 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन यूपी संस्कृत संस्थानम की वेबसाइट upsanskritsansthanam.in पर जाकर करना है।
मिलेगी 3 हजार रुपए स्कॉलरशिप
UPSC Free Coaching : यूपीएससी एग्जाम की कोचिंग के लिए दाखिला लेने वाले को यूपी संस्कृत संस्थानम की ओर से 3000 रुपए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। साथ में कोचिंग भी पूरी तरह नि:शुल्क होती है।
यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग के लिए ऐसे करें आवेदन
UPSC Free Coaching : -सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsanskritsansthanam.in पर जाएं।
-अब वेबसाइट होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन’ के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद ‘यूपीएसएस सिविल कोचिंग परीक्षा (पांचवें सत्र 2023-24) में पंजीकरण के लिए क्लिक करें’ वाले ऑप्शन पर जाएं।
अगले पेज पर परीक्षार्थी मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें।