यूपी का कुख्यात गैंगस्टर उमरिया से गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस को मिली सफलता
उमरिया। यूपी के लखनऊ से फरार कुख्यात गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी को उमरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ पुलिस ने मानपुर थाने के ग्राम खुटार से पकड़ा है। यूपी में वारदात को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी उमरिया जिले में आराम की जिंदगी जी रहा था।
उमरिया जिले के मानपुर थाना में यूपी पुलिस का भय माफियाओं और गैंगस्टर पर देखने को मिला। जहां सोमवार को यूपी की लखनऊ पुलिस एक गैंगस्टर को पकड़ने आ धमकी। बताया गया कि ग्राम खुटार में यूपी का नामी गैंगस्टर श्यामनारायण तिवारी वारदात को अंजाम देने के बाद छिपा बैठा है।
श्यामनारायण तिवारी ने ग्राम खुटार में कई एकड़ जमीन खरीदकर रिहायशी फॉर्म हाउस बना रखा है और युपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में आरोपी के विरुद्ध 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है और वह ग्राम खुटार में फरारी काट रहा था। मानपुर थाना और यूपी पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर मानपुर न्यायालय में पेश किया है, जहां से ट्रांजिक्ट रिमांड लेने के बाद पुलिस उसे यूपी लेकर रवाना हो गई।