Sidhi Kand : एमपी विधानसभा में सीधी पेशाब कांड को लेकर हंगामा, सदन दिन भर के लिए स्थगित

mp vidhansabha

भोपाल। विधानसभा में जब कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सीधी पेशाब कांड के मुद्दे पर बोलना शुरू किया, तो राज्य के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस आधार पर आपत्ति जताई कि व्यवसाय सलाहकार समिति ने इन मुद्दों पर आधारित नोटिस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मिश्रा के कथन पर आपत्ति व्यक्त की। विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

मंगलवार को जैसे ही विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ, विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने सभापति से इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने सीधी में हुए पेशाब प्रकरण और आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर बोलना शुरू किया। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस आधार पर आपत्ति जताई कि कार्यमंत्रणा समिति में इस मुद्दे पर चर्चा कराने का अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। मिश्रा के बयान पर कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने असंतोष जाहिर किया।

पेशाब प्रकरण और आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस के विधायक आसंदी के सामने जमा हो गए और नारे लगाने लगे जिसके बाद अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन की बैठक दोबारा शुरु होने पर कांग्रेस के सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा। अध्यक्ष ने हंगामे के बीच निर्धारित सूचीबद्ध कार्य निपटाए और सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि गत चार जुलाई, मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाई दिया। अगले दिन पांच जुलाई को शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। इस घटना को लेकर व्यापक स्तर पर आक्रोश फैल गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews