Aadhaar Card Update करना हुआ बहुत ही आसान, बिना डॉक्यूमेंट मोबाइल नंबर हो जाएगा अपडेट
Aadhaar Card Mobile Number Update: आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अब आपको आधार सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UIDAI ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए अब नए ऐप में नंबर को अपडेट करने की सुविधा को शुरू किया है. आइए जानते हैं कि मोबाइल नंबर के बाद कौन सी सुविधा को ऐप में शुरू करने की तैयारी है?
Aadhaar Card Update आधार कार्ड अपडेट के लिए बार-बार आधार सेंटर के चक्कर काटकर थक चुके हैं तो अब बस और नहीं, UIDAI ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए नए Aadhaar App के जरिए घर बैठे मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा दी है. इसका मतलब ये हुआ कि अब आधार में मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आपको आधार सेंटर जाकर लंबी कतार में लगने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आप लोग न केवल घर बैठे मोबाइल नंबर को ऐप के जरिए अपडेट कर पाएंगे बल्कि इस बात को भी साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
Aadhaar Mobile Number Update के बाद शुरू होगी ये सुविधा
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की भी जानकारी दी थी कि जल्द लोगों के लिए घर बैठे एड्रेस चेंज की सुविधा को भी शुरू किया जाएगा. इससे एक बात तो साफ है कि अब मोबाइल नंबर अपडेट सेवा के शुरू होने के बाद जल्द नए आधार ऐप के जरिए आप लोग घर बैठे ही एड्रेस चेंज की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
UIDAI के मुताबिक, सिस्टम यूजर्स को उनके मौजूदा या नए मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से ऑथेंटिकेट करेगा, इसके बाद आधार ऐप के बिल्ट-इन वेरिफिकेशन टूल्स का इस्तेमाल करके फेस ऑथेंटिकेशन स्टेप को पूरा करना होगा. इस टू-स्टेप प्रोसेस का मकसद आसान और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस देते हुए हाई लेवल की सिक्योरिटी बनाए रखना है. UIDAI ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस अपग्रेड से फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन या सेंटर विजिट की जरूरत खत्म हो गई है.
New Aadhaar App Download
एंड्रॉयड यूजर्स नए आधार ऐप को Google Play Store और ऐपल यूजर्स App Store के जरिए डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद ऐप ओपन करें, भाषा चुनें और फिर 12 अंक का आधार नंबर डालें. आधार नंबर डालने के बाद ऐप मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन को पूरा करेगा. इसके बाद फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन को पूरा करें और ऐप पर अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए 6 डिजिट सिक्योरिटी पिन को क्रिएट करें.

