UP NEWS: धर्मस्थलों और विद्यालयों के पास की शराब दुकानों को किया जाएगा बंद, CM योगी ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त निर्देश दिया है कि धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे जैसी जगहों के पास जो भी शराब की दुकानें चल रही हैं उनको बंद किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि है कि जो लोग अवैध शराब बनाते हैं और बेचते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही सघन निगरानी भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो प्रदेश के विकास और जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा।